झुंझुनूताजा खबर

स्वामी जी हर जनप्रतिनिधि के लिए एक आदर्श – सुंडा

ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

​मुकुंदगढ़, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा है कि पूर्व प्रधान भागीरथमल स्वामी हर एक जनप्रतिनिधि के लिए आदर्श है। उन्होंने प्रधान रहते हुए जिस तरीके से ग्रामीण विकास के लिए काम किया है। उसकी मिसाल आज भी दी जाती है। सुंडा रविवार को पूर्व प्रधान स्व. स्वामी की 41वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बोल रहे थे। प्रधान सुंडा ने कहा कि जब उन्होंने प्रधान की कुर्सी संभाली तो उन्होंने भी यही संकल्प लिया था कि वे भी भागीरथमल स्वामी के पदचिह्नों पर चलें। जिसकी वे लगातार कोशिश कर रहे है। इससे पहले सभी अतिथियों ने स्व. भागीरथमल स्वामी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर एडवोकेट रक्षपाल स्वामी श्रीमाधोपुर, डॉ. दयाराम स्वामी, डीपीएस डूंडलोद के प्रिंसिपल ज्ञानप्रकाश, पबाना सरपंच विजेंद्र डोटासरा, मांडासी सरपंच राजेश, गोमाराम दतूसलिया कैरून, सुरजाराम मीणा, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डूडी, राजवीर सिंह महला, पूर्व प्रिंसिपल पितराम कालेर, मुकुंदगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मेघवाल आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि डॉ. महेश बिसु ने की। इस मौके पर स्व. भागीरथमल स्वामी की स्मृति में हर साल होने वाली ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भी खेला गया। जिसमें चैलासी की टीम विजेता और ढिगाल की टीम उप विजेता रही। अतिथियों द्वारा खिला​ड़ियों को पुरस्कार बांटे गए। संचालन जयसिंह कुलहरि ने किया।

Related Articles

Back to top button