झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय में शामिका 2018 के पांचवे दिन सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता रखी गई। जिसका शुभारम्भ जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबडेवाला ने मॉ सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने इस मौके पर कहा की जिले की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उदेश्य से यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। जीवन में शिक्षा के साथ अन्य प्रतिभाओं से भी विद्यार्थी आगे बढ़ते रहे। कार्यक्रम में शेखावाटी की 40 शिक्षण संस्थाओं के 300 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। विद्यार्थियो ने भ्रूण हत्या, देश भक्ति, राजस्थानी, फिल्मी व भक्ति से भरपूर गानो पर सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जादू दिखाया। इस कार्यक्रम में रंग बिरंगी वेश-भुषाओं में सजधज कर आये बच्चे। प्रतियोगिता में स्कूल वर्ग में द साउथ पब्लिक स्कूल झुंझुनूं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर समान अंक आने से आदर्श बाल निकेतन झुंझुनूं व चावो दादी विद्या कुंज झुन्झुनूं रही। इसी प्रकार तृतीय स्थान डिफेंस सीनियर सैंकण्डरी स्कूल रही। कॉलेज स्तर में प्रथम स्थान पर आर्य कॉलेज सिंघाना ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर राजस्थान पी.जी.कॉलेज चिड़ावा तथा समान अंक आने पर गोमती देवी पी.जी. कॉलेज बड़ागांव भी द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान पर जी.एस.एस. कॉलेज चिड़ावा रही। सराहनिय प्रस्तुति देने पर स्टेप वाई स्टेप डांस एकेडमी के बच्चो को स्पेशल पुरूस्कार दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button