झुंझुनूताजा खबर

सोसायटी संस्थापक स्व.ज्यानकी देवी की पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण

बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे

बगड़, श्रीमती प्रीति देवी मेमोरियल सोसायटी आदर्श नगर के तत्वावधान में सोसायटी संस्थापक हितेश सैनी की स्व.माता की तीसरी पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। सोसायटी के प्रधान संरक्षक महेंद्र शास्त्री व कोषाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि सोसायटी सचिव भंवर लाल राजोरिया के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारम्भ स्व ज्यानकी देवी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ववल कर किया गया। इस दौरान सोसायटी कार्यालय के पास व सेठ जी. डी. एल. रूंगटा स्कूल परिसर में नीम, पीपल व विभिन्न प्रकार के छायादार पौधे लगाये गए। इसके साथ साथ अलग अलग जगह पर बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ो पर परिण्डे बांधे गए। साथ ही गऊ रक्षा दल बगड़ के अध्यक्ष विकास स्वामी को बेसहारा पशुओ के लिये चारा व दवाइयों हेतु रुपये 2100/- भेंट किए। इस अवसर पर शिवचंद सैनी, नरसाराम सैनी, सुगन सिंह,रामप्रसाद सैनी, मदन लाल राजोरिया, रघुवीर व विश्वम्बर लाल सैनी तथा प्राचार्य डॉ. रमाकांत शर्मा, किशनलाल सैनी वरिष्ट लिपिक ,चेतना सैनी आदि उपस्थित थे । वही राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में सेवारत सोसायटी संस्थापक प्रो. हितेश सैनी ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधे लगाए तथा पक्षियों के लिए विभिन्न जगह पर परिण्डे व अनाज दाने के पात्र रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य के.के. के चौधरी थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करना और बेजुवान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना इस तपती धूप में बहुत ही पुण्य व परमार्थ का कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कपिल ज्याणी विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स ने बताया की इस दौरान पीपल,नीम, बड़ और जामुन आदि विभिन्न प्रकार के पौधे लगाना सराहनीय कार्य है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता भवानी प्रकाश व विज्ञान एवं मानविकी विभाग प्रभारी डॉ. आलोक व्यास थे। इस अवसर पर डॉ. एस. एल. प्रजापत शा शिक्षक सुमित राज भाटी सम्पदा अधिकारी व दिनेश घासोलिया प्रवक्ता रसायन, तकनीशियन दशरथ आर्य, लक्ष्मी कांत,पृथ्वीराज काला, सतीश यादव, राजकुमार जोशी प्रशासनिक अधिकारी, ताराचंद माली ,ओम प्रकाश गहलोत, बाल किशन सहित स्टाफ़ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस. एल. प्रजापत खेल प्रभारी ने किया। अंत मे हितेश सैनी व सुमित राज भाटी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button