ताजा खबरसीकर

हर्षाल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

मुख्य अतिथि जलदाय एवं भू-जल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने किया ध्वजारोहण

सीकर, 75वां स्वतन्त्रता दिवस सोमवार को जिलेभर में उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। पुलिस लाईन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जलदाय एवं भू-जल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि जलदाय एवं भू-जल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने इस दौरान पुलिस निरीक्षक पवन चौबे के नेतृत्व मेंं विभिन्न टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण करने के पश्चात् सलामी मंच से गुजरती आर्मड पुलिस, राजस्थान पुलिस, महिला व पुरूष होमगार्ड, गौरव सैनानी, एन.सी.सी, स्काउट गाईड आदि की टुकड़ियों की संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में मुख्य अतिथि जलदाय एवं भू-जल मंत्री डॉ. महेश जोशी, सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, जिला प्रमुख गायत्री कंवर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, जिला एवं सेंशन न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने शहीद वीरांगनाओं पेपली देवी, सुनीता देवी पलसाना, सरोज देवी भैरूपुरा, मोहनी देवी जेरठी, मनकोरी देवी, सुमित्रा देवी दीनवा लाड़खानी, मोहनी देवी धर्मपत्नी गौरीशंकर सहित अन्य शहीद वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जलदाय एवं भू-जल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने उपस्थित आमजन, बच्चों, शहीद वीरांगनाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा इस बजट में अलग से कृषि बजट पेश किया गया है। राज्य सरकार ने महिलाओं का सम्मान करते हुए बुर्जगों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदय के संदेश वाचन में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया गया है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जब कभी भी आपको यह संदेश सुनने को मिले उसे ध्यान से सुना जाना चाहिये, क्योंकि अब समय आपका है हमारी पीढ़ी तो जाने वाली है।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की बालिकाओं ने स्वस्थ भारत कार्यक्रम तथा केन्द्रीय विद्यालय, सबलपुरा की छात्राओं ने ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के अन्तर्गत विभिन्न राज्यों की बहुरंगीय सांस्कृतिक सुन्दर प्रस्तुतियां देते हुए अनेकता में एकता का परिचय देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में 22 शिक्षण संस्थानों के 751 छात्र-छात्राओं ने मुख्य प्रशिक्षक राजवीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। प्रिंस एकेडमी, सीकर एवं सेन्टमैरी स्कूल, सीकर का बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। समारोह में सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, नगर परिषद सभापति जीवण खॉ, उप सभापति अशोक चौधरी, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रामचंन्द्र मूड़, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल, सीकर उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, धोद मिथलेश कुमार, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, वार्ड पार्षद, शहीद वीरांगनाएं, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, मीडियाकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सरोज लोयल एवं सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Back to top button