झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में शामिका 2018 का शुभारम्भ

श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय में शामिका 2018 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा महामंत्री सीकर मधु कुमावत के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने की। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शिक्षिण संस्थाओ के लगभग 60 टीमो ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी एक से बढक़र एक वेशभुषा में सजधज कर आये थे कोई नेता बना तो कोई अभिनेता तो कोई मॉडल। अपनी अपनी स्टाई में सभी प्रतिभागियो ने केटवाक किया तो दर्शको ने तालिया बजाकर उनका होसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। कॉलेज ग्रुप में प्रथम स्थान पर जैनाब राजस्थान टी.टी कॉलेज की छात्रा रही। द्वितीय स्थान पर जेजेटी विश्विद्यालय की यशश्री रही। तृतीय स्थान पर अंकिता सैनी बी.एड. कॉलेज नवलगढ़ की छात्रा रही तथा एक स्पेशल प्राईज ज्योति सोनी ड्रीम जोन इन्सटीट्यूट की छात्रा को दिया गया। इसी प्रकार स्कूल ग्रुप में प्रथम स्थान पर साक्षी बागोरिया आर्दश बाल निकेतन रही। द्वितीय स्थान पर दिव्या जांगिड़ सनराईज एकेडमी ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर चेतना वर्मा श्री चावो दादी विद्याकुंज स्कूल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम से पूर्व चेयरपर्शन डॉ. विनोद टीबडेवाला ने मॉ सरस्वती के आगे द्वीप प्रज्जवलित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button