चुरूताजा खबर

30 घंटे में पर्दाफाश कर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

व्यापारी से लूट के मामले में

सरदारशहर, कृषि उपज मंडी के 30 दिसंबर की सायं हथियारों की नोक पर लूट का मात्र 30 घंटे में पर्दाफाश कर पुलिस ने सभी आरोपी गिरफ्तार लूट की रकम व तीन हथियार बरामद किये हैं। महा निरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक चूरू तेजस्वीनी गौतम के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार, वृत्त अधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के नेतृत्व में थाना अधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूट का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की गई राशि करीबन 8 लाख व लूट में प्रयुक्त हथियार तीन अवैध देसी कट्टे मय जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ज्ञात रहे कि 30 दिसंबर की रात्रि को शौरभ पुत्र मनसुखराज अग्रवाल मंडी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर के घर जा रहा था कि बहादुरसिंह कॉलोनी के पास अज्ञात कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने हथियारों की नोक पर व्यापारी से मारपीट कर लाखों रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए थे। घटना के तुरंत बाद वृत अधिकारी गिरधारीलाल शर्मा व थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त करते हुए मुलाजिमों की तलाश में लग गए। अलग-अलग टीमें बनाकर के घटना को ट्रेस करते हुए मंगलवार रात्रि में थाना अधिकारी द्वारा टीम के श्रीडूंगरगढ़, सीकर व जयपुर में गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापामारी करते हुए आरोपीयों को पकड़ा। जिसमें मुलजिम इस्लाम खां उर्फ डीके 26 पुत्र इकबाल खान निवासी पीथीसर, फारुख उर्फ मिठू 19 पुत्र भंवरु निवासी जसरासर, ओमप्रकाश 25 पुत्र लालचंद जाति जाट निवासी जसरासर चूरू को गिरफ्तार किया तथा वारदात में शामिल दो अन्य बाल अपचारीयों को भी निरुद्ध किया जाकर उसके कब्जे से हथियार व नगदी लूट की गई राशि बरामद की गई। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व का भी अपराधी रिकॉर्ड है जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। वहीं लूटेरों को 30 घण्टे में पकडऩे पर स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारीयों ने पुलिस थाने में थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया।

Related Articles

Back to top button