अपराधचुरूताजा खबर

सामाजिक प्रतिष्ठा से परिपूर्ण जीवन वापस स्थापित करवाये जाने की मांग

ग्राम गिरवरसर के एक दलित परिवार ने

सुजानगढ़, ग्राम गिरवरसर के एक दलित परिवार ने आज जिला कलेक्टर के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर सामाजिक प्रतिष्ठा से परिपूर्ण जीवन वापस स्थापित करवाये जाने की मांग की है। ज्ञापन में पीडि़त टोडरमल वाल्मिकी व उसके पुत्र राधेश्याम वाल्मिकी ने बताया है कि 9 अप्रैल 17 को खाप पंचायत बुलाकर माईक से गांव में ऐलान कर दिया गया था कि टोडरमल के परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया गया है, इसलिए कोई इनसे व्यवहार न रखे। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि हमारे घर के सदस्यों से गांव में कोई बोलचाल नहीं करता है साथ ही अगर को व्यवहार करता है तो उसके लिए 11हजार रूपये के जुर्माने का प्रावधान है। ज्ञापन में बताया गया है कि गांव में लोग आटा चक्की पर उसका आटा नहीं पीसते और परिवार के सदस्यों को किसी भी घर में प्रवेश नहीं दिया जाता। इसी प्रकार पानी भी निकटवर्ती गांवो से खरीदकर मंगवाना पड़ता है। कई बार शिकायत करने पर रसूखदार लोगों के दबाव में पीडि़तों को हर बार दबा दिया जाता है। ज्ञापन में पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाये जाने व दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button