झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

पौंख में न्याय आपके द्वार शिविर में गंदे पानी के आपूर्ति की समस्या लेकर आये ग्रामीण

पौंख राजस्व शिविर में एसडीएम को ज्ञापन देते ग्रामीण

पौंख में शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र में शुक्रवार को न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर लगाया गया। शिविर प्रभारी एसडीएम शिवपाल जाट , तहसीलदार औकारमल मूंड, पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी व एडवोकेटभंवरलाल सिगोदिया आदि ने लोगो की समस्याये सुनी। ग्रामीणों ने टयूबवैल से आ रहे गंदे पानी को लेकर ज्ञापन दिया। मोके पर जईन ज्योति सैनी बुलाकर गंदे पानी की जांच करवाने व नेवरी में टैंकर सप्लाई में अधिक लगाये टैंकरों को कम करवाने आदि के लिए कहा। शिविर में बिजली की आई समस्याओं से रूबरू होकर बिल अधिक आने, नये कनेक्शन करवानें, झूलते तारों को खिचवाने आदि की समस्याये सुनकर बिजली अधिकारीयों को निरूतारण करने के लिए कहा। राजस्व शिविर में नामान्तकरण, पास बुक, खाता विभाजन आदि के मामलों का निपटारा किया गया। शिविर में गिरदावर भागीरथमल यादव, सरपंच घासीराम सैनी, शेखा शिक्षण संस्थान के संचालक रूड़सिंह, पटवारी सुखलाल, मुकेश कुमार सहीत कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button