ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर में जिला प्रमुख ने स्वच्छता शंखनाद रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर ,जिला परिषद सीकर के तत्वावधान में मंगलवार को प्रातः 8 बजे श्री कल्याण स्कूल मैदान से डाकबगंला तक स्वच्छता शंखनाद रैली को जिला प्रमुख अर्पणा रोलन, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, विधायक सीकर रतन लाल जलधारी, सी ई ओ जिला परिषद अनुपम कायल, साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो सिल्वर जुबली रोड होते हुये, कल्याण सर्किल से डाकबगंला पहुची जहां स्वच्छता समारोह का आयोजन किया जिसमें अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे तथा जिला प्रमुख अपर्णा रोलन ने स्वच्छता की शपथ दिलवाई। अनुपम कायल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, सीकर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं से स्वच्छता एप डाउनलोड करके अपना फीडबैक देने का आह्वान किया तथा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के दौरान 31 अगस्त, 2018 तक जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर अधीक्षण अभियन्ता वाटर शैड़ प्रहलाद सिंह जाखड़, एडीईओ अरूण माथुर, एपीआरओ पूरणमल, ज्ञानदेव पब्लिक स्कूल राधाकृष्णपुरा, रा उ मा वि राधाकृष्णपुरा सीकर, श्री कल्याण उ मा वि सीकर, हरदयाल उ प्रा वि सीकर, विद्याश्रम पब्लिक स्कूल पोलो ग्राउण्ड सीकर, मरूधर ऑपन रोवर कू्र सीकर, के स्काउट गाइड रोवर रेन्जर ने भाग लिया। इस अवसर पर सुश्री सुयश लोढा सी ओ गाइड , बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट, सुनिता जोशी, पुरूषोतम लाल स्वामी, मनोहर लाल, बी एल गुर्जर सहित अनेक अधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में अन्त में भंवरलाल गुर्जर, जिला परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) जिला परिषद, सीकर द्वारा सभी आगुन्तकों का आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button