चुरूताजा खबर

मालू परिवार द्वारा दिव्यांगों को दी गई सात स्कूटी

हरिद्वार रवाना हुए 80 यात्रियों को विधायक भंवरलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सरदारशहर,[दीनदयाल लाटा] मालू परिवार द्वारा जारी सामूहिक अस्थि विसर्जन यात्रा के तहत गत दिवस 40 मोक्ष कलश लेकर हरिद्वार रवाना हुए 80 यात्रियों को विकास कुमार मालू की उपस्थिति में विधायक भंवरलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्ञात रहे पिछले काफी समय से मालू परिवार द्वारा सामूहिक अस्थि विसर्जन यात्रा संचालित की जा रही है जिसके तहत दो बसें हरिद्वार के लिए रवाना हुई डॉक्टर्स की टीम द्वारा पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई उसके बाद उन्हें मालू परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा खाने के पैकेट में पानी की बोतल वितरित की गई। इस मौके पर भामाशाह स्वर्गीय मूलचंद मालू के पुत्र विकास कुमार मालू स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने सारे कार्यक्रम की जानकारी ली गौरतलब है कि पिछले 3 महीने से राहत कार्यों एवं सामूहिक अस्थि विसर्जन यात्रा के प्रभारी जितेंद्र राजवी कुबेर ग्रुप के प्रतिनिधि मुमताज टीटी एवं मालू ट्रस्ट के कार्यकर्ता कुबेर ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों को बहुत ही अच्छी तरह से संचालित कर रहे हैं। विकास कुमार मालू की तरफ से सालासर निवासी हंसराज पुजारी की प्रेरणा से 7 दिव्यांगों को स्कूटी भी वितरित की गई। विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा भामाशाह विकास कुमार मालू हंसराज पुजारी, जगदीश जैसनसरिया, व्यापार एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री शिवभगवान सैनी सरदारशहर व्यापार एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष शिव रतन सर्राफ ,पन्ना लाल सेठिया, सिद्धार्थ चिडालिया ,युवा शक्ति मंच संस्था के अध्यक्ष अभिषेक पारीक हो सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। स्कूटी प्राप्त होने पर दिव्यांग बहुत खुश नजर आए एवं उन्होंने मालू परिवार को बहुत-बहुत साधुवाद दिया दिव्यांगों ने कहा कि स्कूटी से हमारा जीवन आसान हो जाएगा और हम इससे रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर विधायक भंवरलाल शर्मा ने मालू परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस परिवार पर बालाजी महाराज की बहुत बड़ी कृपा है और हमारी यह प्रार्थना है कि बालाजी महाराज का आशीर्वाद इस परिवार पर हमेशा बना रहे। सरदारशहर व्यापार एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ ने मालू परिवार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह परिवार हमेशा ही सामाजिक कार्यों में अग्रणीय रहा है जो प्रत्यक्ष रूप से सभी के सामने संचालित हो रहे हैं। कार्यक्रम में विकास कुमार मालू के सुपुत्र विनीत मालू ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं भी अपने दादाजी व पिताजी की तरह इन सामाजिक कार्यों को जारी रखूंगा। शहर के समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक पन्ना लाल सेठियाने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मालू परिवार के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उनको सरदार शहर में शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में भी आधुनिक व्यवस्था करने की अपील की। गौरतलब है कि मालू परिवार ने सरदारशहर के विकास में हमेशा ही अपनी महती भूमिका निभाई है इससे मालू परिवार के प्रति लोगों का विश्वास और ज्यादा मजबूत हुआ है।

Related Articles

Back to top button