चुरूताजा खबर

जिले से 7 लाख 19 हजार दी जन सहयोग राशि

राज्य खेलों के लिए

चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना मेें राज्य में हो रहे प्रथम राज्य खेलों के लिए जिले के भामाशाहों द्वारा 7 लाख 19 हजार रुपए जनसहयोग दिया गया है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि जिले के विभिन्न ट्रस्टों, संस्थाओं, व्यक्तियों के सहयोग से एकत्र की गई यह राशि राज्य क्रीड़ा परिषद को भिजवाई गई है। उन्होंने बताया कि राज्य खेलों में भाग लेने के लिए भी जिले के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। एशियन एवं राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर आयोजित होने वाले राज्य खेलों के प्रथम चरण में चूरू जिले से विभिन्न खेलों में 122 खिलाडी भाग लेंगे, जिनमें 69 बालक एवं 53 बालिकाएं शामिल हैं। सभी खिलाड़ी 2 जनवरी को सवेरे 6.15 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। राजगढ के खिलाडियों की सुविधा के लिए प्रातः 6 बजे बस स्टेण्ड, राजगढ एवं अन्य खिलाडियों की सुविधा के लिए 6.15 जिला स्टेडियम, चूरू से बसों की व्यवस्था की गई है। जो खिलाडी इन दोनाें स्थानों पर समय पर नहीं पहुच सकते, उनके लिए 1 जनवरी 2020 को जिला स्टेडियम, चूरू में रहने की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण में चूरू जिले से जाने वाले खिलाडियों को प्रातः 10 बजे तक जयपुर में रिपोर्टिंग करनी होगी। खिलाडियों को नियमानुसार यात्रा, दैनिक भत्ता, आवास एवं भोजन व्यवस्था राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर की ओर से दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button