ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

विवादित सम्पति का विवाद फिर से सुर्खियों में

दो मंजिला हवेली शांतिनिकेतन को सीज की कार्रवाई कि गई

खंडेला (अरविन्द कुमार) खंडेला कस्बे की पुलिस चौकी के पास स्थित विवादित सम्पति का विवाद फिर से सुर्खियों में आ गया। शनिवार को दो मंजिला हवेली शांतिनिकेतन को सीज की कार्रवाई प्रशासन द्वारा कि गई थी। थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की पालना करते हुए सीज करने की कार्यवाही की थीं।चतु: संप्रदाय के अध्यक्ष दिनेश दास महाराज ने बताया कि यह शांति निकेतन भवन बाबा विशंभर दास शेष भगवान गोशाला की संम्पति है। किसी भी प्रकार के आदेशों की सूचना हमे नहीं थी प्रशासन ने अंधविश्वास में रखकर ताला जड़ दिया है। मंजिल में बजरंग बली महाराज की प्रतिमा स्थापित है। जिसकी दो दिन से पूजा नहीं हो रही है। ऐसा देश मे कही पर नहीं हुआ है कि मंदिर के ताला लगाया गया हो। प्रशासन द्वारा सोमवार सुबह 10 बजे तक मन्दिर को नही खोला जाता है तो प्रशासन को हमे समझाना आता है। प्रशासन को कोई अधिकार नहीं है मन्दिर में ताला जड़ दे। कल दोपहर दो बजे चारोडाधाम पर बैठक रखी गई है जिसमें आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील ने कहा की प्रशासन ने मंदिर को सीज कर दिया है,जो गलत है। प्रशासन की इस कार्यवाही से जनता को ठेस पहुँची है। मन्दिर से पुजारी को भी जबरदस्ती वहाँ से हटाया गया है। पहले भी इस मामले को लेकर जनता के सामने प्रशासन को झुकना पड़ा था। कल सुबह तक यदि मन्दिर नहीं खोला जाता है तो सर्वसमाज के लोग एकत्रित होंगे कल दोपहर दो बजे चारोडाधाम में बैठक कर आगे की कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button