Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राइजिंग लाईन से 9 अवैध कनेक्शन हटाए

file photo

झुंझुनू, जन. स्वा. अभि. विभाग के सहायक अभियंता बुहाना द्वारा अवैध जल संबंध विच्छेद करने की कार्यवाही की गई। विभाग द्वारा प्रेतराज जोहड़ी में ऋतु सिंह के घर के पास व राजू सिंह की ढणी में राइजिंग लाईन से कुल 9 अवैध कनेक्शन विच्छेद कर निर्बाध पेयजल आपूर्ति की कार्यवाही की गई।