Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

22 व्यक्तियों के खिलाफ चालान किया जाकर कुल 8700 रूपये का जुर्माना वसूला

सरकार द्वारा जारी नई कोविड- 19 गाईड लाईन की अवहेलाना करने वाले

झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा आई.पी.एस. के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल छाबा आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगड़ा कोतवाली झुन्झुनूं के नेतृत्व में सरकार द्वारा जारी नई कोविड-19 गाईड लाईन की अवहेलना करने वाले नागरिको, दुकानदारा, राहगीरों को कोविड 19 हेतु जारी नई गाईड लाईन की पालना करने हेतु समझाईस की गयी। जिसमे आम लोगों को मास्क लगाने एवं सोशियल डिस्टेंस बनाये रखने एवं सार्वजनिक स्थान पर नही थुकने बाबत समझाया गया एवं बाद समझाईस उलंघन करने वाले कुल 22 व्यक्तियों के खिलाफ चालान किया जाकर कुल 8700 रूपये का जुर्माना किया गया।