Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बंदूक की नोक पर ट्रैक्टर से खड़ी फसल नष्ट करने का आरोप

जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, झुंझुनू तहसील के नयासर निवासी अब्दुल जब्बार ने बंदूक की नोक पर खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट करने का आरोप लगाते हुए आज सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि इकबाल, पप्पू, जाकिर, जुबेर द्वारा रात्रि को मेरी खड़ी फसल ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दी गई। इससे पूर्व भी 28 अगस्त को इन लोगों द्वारा ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट की दी थी जिसकी जांच सदर थाना एस आई विमला द्वारा की गई थी। एस आई बिमला अभियुक्त गण से मिलकर खेत पाटीदार को 30 हजार रु दिलवाया था तब हमने एतराज किया तो कहा कि अब कोई हरकत यह लोग नहीं करेंगे क्योंकि जब तक न्यायालय का निर्णय आएगा तब तक मैंने इनको पाबंद कर दिया है और मेरे द्वारा इनसे लिखित दस्तावेज लेकर फाइल में लगा दिए हैं। हमने एसआई विमला को उक्त घटना की बात कही तो हमें डांट कर फोन बंद कर दिया। हमारा खेत निर्णय में खसरा नंबर 298 गलती से 299 हो गया है। जिसका प्रकरण में न्यायालय में विचाराधीन है। मुझे इससे दो लाख का नुकसान हो गया है। अगर हम मौके पर जाते तो निश्चित रूप से वे लोग हमें जान से मार देते।