Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अन्ता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर झुंझुनूं में जश्न

Congress workers celebrate Anta bypoll victory by distributing sweets

कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा बोले—राजस्थान में बदलाव की शुरुआत

झुंझुनूं अन्ता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद झुंझुनूं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर और नारे लगाकर जश्न मनाया। जश्न का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने किया।

“भाजपा की पर्ची सरकार के अंत की शुरुआत” — जिलाध्यक्ष सुंडा

दिनेश सुंडा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की “पर्ची सरकार” बनने के बाद से जनता लगातार परेशान है। सरकार की नीतियों, अव्यवस्था और विज़न की कमी से लोग नाराज़ हैं।

उन्होंने कहा—
“अन्ता उपचुनाव के नतीजे साफ संकेत देते हैं कि राजस्थान की जनता सुशासन चाहती है और गहलोत सरकार की नीतियों पर भरोसा करती है।”

सुंडा के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर किया, जिसका परिणाम यह जीत है।


कांग्रेस नेताओं ने मनाया जीत का उत्सव

जिला प्रवक्ता संतोष सैनी और शाहबाज़ फारूकी ने बताया कि जश्न के अवसर पर कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं—

  • एड. नवीन सैनी (कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष)
  • इमरान बडगुर्जर (मुस्लिम न्याय मंच)
  • श्रीचंद झाझड़िया (कांग्रेस कमेटी सचिव)
  • संतोष सैनी, शाहबाज़ फारूकी (जिला कांग्रेस प्रवक्ता)
  • मोहित जनेवा (NSUI प्रदेश महासचिव)
  • संत कुमार चैनपुरिया
  • अंकित पचार
  • जाकिर पटवारी
  • मोहम्मद रफीक
  • याकूब क़ाज़ी
  • सचिन जानू
  • नरेश कुमार
  • सतार भाई
  • विजय खजपुरिया
  • गौरव कुमार पातुसारी
  • फुल मोहम्मद
  • राकेश सुंडा

इन सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेस के प्रति जनता के समर्थन का आभार जताया।