Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सांसद राव राजेन्द्र सिह का भाजपाइयो ने किया स्वागत

झुंझुनू, प्रवास पर आए जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिह का मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अगुवाई में माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। राव राजेन्द्र सिह ने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि गत लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने भाजपा के ख़िलाफ़ ग़लत व झूठा कार्ड खेला। विपक्ष ने संविधान व आरक्षण से छेड़ छाड़ की झूठी अफ़वाह उड़ाकर दलित समाज को बरगलाया जो कि बहुत ही ग़लत बात थी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देकर सम्मान दिया।जबकि कांग्रेस ने कभी नहीं चाहा कि बाबा साहेब संसद पहुँचे। भाजपा दलितों के हितों व सम्मान के लिए सदैव तैयार रही है। इस मौक़े पर नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, पूर्व ज़िला महामंत्री राजेश बाबल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र छावसरी, राकेश सहल, महेश जिनगर, नगर उपाध्यक्ष विकास पुरोहित, नगर मंत्री अनिल जोशी, विनोद जांगीड सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।