Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बीएलओ बांटेगे वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप – घर तक पहुंचाई जाएगी मतदाता पर्ची

जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने दिये निर्देश

झुंझुनूं, लोकसभा आम चुनावों की तैयारी को लेकर बुधवार को कलेक्ट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रत्येक मतदाता को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप समय पर वितरित कि जाएं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने संबंधित मतदान केन्द्र के तहत आने वाले मतदाताओं को मतदान की तिथि के 5 दिन पहले तक वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रतिदिन वितरित की जाने वाली मतदाता पर्ची की जानकारी गूगल सीट पर अपडेट करें। बैठक में जिले के सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों वीसी के माध्यम से जुड़े।