Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बस संचालक से मारपीट कर बस के तोड़े शीशे

बेरला गांव के पास

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] थाना इलाके के बेरला गांव के पास बस संचालक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है इसको लेकर बस संचालक ने आधा दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया की राठियो की ढ़ाणी के आशीष पुत्र गणपत राम जाट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की शुक्रवार दोपहर तीन बजे वह अपनी बस लेकर बलौदा की तरफ जा रहा था तभी बेरला गांव से निकलने के बाद मेरे गांव का शेरसिंह उर्फ़ भूणिया,सिलारपुरी का अजय जाट ,घरड़ाना का जयवीर ,जाखोद का किशोरसिंह व चार पांच लोग आये और उसके साथ मारपीट कर बस में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।