Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नरेगा श्रमिकों के कार्य समय में किया परिवर्तन

झुंझुनूं, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों के समय में बढ़ते तापमान को देखते हुए समय परिवर्तन किया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंम्बा लाल मीणा ने बताया कि नरेगा श्रमिकों का पूर्व में गर्मी के मौसम को देखते हुए कार्य का समय सुबह 6 से दोपहर 1 बजे किया गया था। राज्य सरकार ने गर्मी को देखते हुए कार्य के समय में पुनः परिवर्तन करते हुए सुबह 5.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक विश्राम काल रहित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह किए गए कार्य की माप मेट के पास मस्टरोल में अंकित टारक प्रपत्र में करवाने व समूह मुखिया के हस्ताक्षर उपरान्त 10.30 बजे पश्चात एनएमएमएस की की निर्धारित प्रक्रियानुसार दूसरी हाजिरी अंकन के बाद कार्य स्थल छोड़ सकता है। यह समय परिवर्तन 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगा।