Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति विद्यापीठ के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी को नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के लिए चयन , शिक्षक श्रीअवार्ड से किया जायेगा सम्मानित

झुंझुनू, सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्य विकास के लिए विश्व बंधुत्व की भावना से कार्यरत अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच जो विश्व स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक व्यवस्थाओं का अध्ययन कर सामाजिक एकता स्थापित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की जयंती पर नई दिल्ली में भारत नेपाल सांस्कृतिक संबंध सम्मेलन एवं 300 शिक्षाविदों के व्यक्तित्व के सम्मान में आयोजित सह भोज कार्यक्रम में चिरंजी लाल सैनी प्रबंधक ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ का चयन हुआ l कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर ए.पी. वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय इंडिया ने बताया कि सहभोज कार्यक्रम में नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति परमहानंद झा पूर्व न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नेपाल के संग शिष्टाचार भेंट, रूबरू भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुनरुत्थान, भारत वैदिक काल जगतगुरु के आसन पर पद स्थापित, भारत को सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदृश्य राष्ट्रौ का नैतिक समर्थन की आशा में प्रेरित अभियान, भारत की शक्ति, प्रतिष्ठा पंचशील सिद्धांत पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे l भारत, नेपाल, भूटान अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एगोला, ऑस्ट्रिया,फिनलैंड फिनिश,जर्मन, इराक, इजराइल, मैकडोनिया, मोरक्को नीदरलैंड, नाइजीरिया, नॉर्वेजियन, रोमानिया रॉयलडेनिश तुनीशिया सहित कुल 22 राष्ट्रों के प्रतिनिधि भाग लेंगे l कार्यक्रम में 21 प्रतिभाओं को शिक्षक रत्न, 51 प्रतिभाओं को शिक्षक श्रीअवार्ड नेपाल राष्ट्र की टोपी, मेडल, सlफा अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल के कर कमलो द्वारा सम्मान प्रदान किया जाएगा | साथ ही सम्मानित प्रतिभाओं को नेपाल में 28 से 30 दिसंबर को आयोजित सार्क सदस्य राष्ट्रों के सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा ।