Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चिड़ावा नगरपालिका एक बार फिर सुर्खियों में

राजकार्य में बाधा का मुकदमा करवाया दर्ज

चिड़ावा नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने की सांकेतिक हड़ताल

दो सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने का लगा आरोप

एक मिठाई के दुकानदार पर है आरोप

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा नगरपालिका एक बार फिर से राजकार्य में बाधा के मुकदमे को लेकर फिर से सुर्खियों में है कल दो सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला चिड़ावा थाने में दर्ज करवाया गया है। दोनों सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि एक मिठाई की दुकान के दुकानदार ने अभद्र व्यवहार किया एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाई। नगरपालिका ईओं अनिता खींचड ने बताया कि नगरपालिका चिड़ावा कार्यालय में सफाई कर्मचारियों के द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसमें बताया गया कि कल सुबह 11 बजे के करीब नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा युर्जस चार्ज वसूल किया जा रहा था। तभी कोर्ट रोड पर स्थित अंबाजी स्वीट्स शोप के मालिक राकेश वैद्य ने कर्मचारी सुमेरसिंह एवं रमेश के साथ गाली-गलौच की तथा नगरपालिका युर्जस चार्ज संधारित रजिस्टर के पन्ने फाड दिये। इस पर नगरपालिका की ओर से चिड़ावा थाने में राजकार्य बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं इस पूरे मामले की सूचना जब सफाई कर्मचारियों को मिली तो वे हड़ताल पर चले गए। हालांकि उनकी हड़ताल सांकेतिक ही रही। नगरपालिका जेईएन रमेश चौधरी एवं नरेंद्रकुमार, विनोद जमादार ने सफाई कर्मचारियों से वार्ता की। बाद में सफाई कर्मचारी इस बात पर सहमत हो गए कि वे हड़ताल वापस लेते है, लेकिन पुलिस के द्वारा दुकान मालिक पर काईवाई नहीं होती है, तो वे सोमवार को एसडीएम से मिलकर ज्ञापन देंगे और फिर हड़ताल पर चले जाएंगे। ईधर अंबाजी स्वीट्स शोप के मालिक राकेश वैद्य का कहना है कि मेरे पास दो लड़के आये थे जिन्होंने मुझसे शुल्क के नाम से 500 रुपये की मांग की उनके पास नगरपालिका के कर्मचारी होने का कोई प्रमाण नही था ना ही उनके पास कोई बिल बुक थी इसलिए मैंने मना कर दिया । दोनों लड़को ने मुझसे मेरी निजी जानकारी मोबाइल नम्बर वगैरह माँगे तो मैने मना कर दिया उन्होंने बाहर से मेरे प्रतिष्ठान व मेरी फ़ोटो लेनी चाही तो मैने उनको रोकना चाहा ।