Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चोरों ने लाखों रूपये के जेवरात पर किया हाथ साफ़

हिरवा गांव में तीन मकानों को बनाया चोरो ने निशाना

कल देर रात हिरवा गांव के तीन मकानों को अज्ञात चोरो ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने गांव के तीन मकानों में घुसकर ताले तोड़े। एक मकान से चोरों ने लाखों रूपयो के जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया। चोरी की घटना 1 बजे से 3 बजे के बीच हुई है। घटना की सूचना पर गाडाखेडा चौकी प्रभारी शेरसिंह फोगाट मय टीम के साथ रात को मौका स्थल पर पहुचीं और सुबह थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया कि देर रात को बाहर की चोर गैंग ने हिरवा गांव में करण सिंह शेखावत के मकान में घुसे। अलमारी का ताला तोडक़र उसमें रखे करीब तीन लाख रूपये के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। चोरों ने पडौस के तीन मकानों के भी ताले तोड़े है। गांव में गहन जांच के लिए एसएफएल व फिंग्रर फुटेज लेने वाली टीम को मौके पर बुलाया गया है। पीडि़त करण सिंह शेखावत ने बताया कि दो बजे के करीब चोर छत के रास्ते से मकान के अन्दर आयें और कमरे की अलमारी का ताला तोडक़र उसमें रखी छह सोने के अंगुठी, एक चेन, दो कानों के कुंडल, एक सोने-चांदी का नारियल, एक पाजेब, एक चांदी का गिलास चोरी कर ले गये। पुलिस अज्ञात चोरो की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करवाकर दबीशे दे रही है।