Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

थाने में सीआई रविन्द्र कुमार का स्वागत, एसआई संतोष मील को दी विदाई

Jat Mahasangh welcomes CI Ravindra Kumar at Sultanana police station

सुलताना (झुंझुनूं), राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से सुलताना थाने में नवांगतुक थानाधिकारी सीआई रविन्द्र कुमार का स्वागत और एसआई संतोष मील की विदाई समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया एवं सुलताना ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र धनखड़ ने संयुक्त रूप से थानाधिकारी का स्वागत किया और एसआई संतोष मील को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानपूर्वक विदाई दी।


पदोन्नत पुलिसकर्मियों का किया गया सम्मान

कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रभारी राकेश बोरायण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दाताराम धनखड़, ब्लॉक महासचिव पंच राजू लाम्बा एवं संयुक्त सचिव जगदीश लाम्बा ने थाने में हाल ही में पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों का भी स्वागत किया।

इनमें अनिल कुमार (हेड कांस्टेबल से एएसआई), राजकुमार (हेड कांस्टेबल से एएसआई), कृष्ण कुमार (हेड कांस्टेबल से एएसआई) और सत्यवीर (कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल) शामिल रहे।


समारोह में जनप्रतिनिधि व समाजसेवी रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रवक्ता बलबीर नेहरा ने किया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच रणवीर सिंह डूडी (भुकाना), एडवोकेट सुरेन्द्र चनाना और पालाराम पदमपुरा सहित अनेक समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


सद्भाव और सम्मान का संदेश

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पुलिस और समाज के बीच आपसी सहयोग और सम्मान की भावना से ही बेहतर कानून व्यवस्था कायम रह सकती है।
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने नए थानाधिकारी को शुभकामनाएं दीं और विदा हो रहे अधिकारी को भावनात्मक विदाई दी।