Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने किया सीएचसी मुकन्दगढ़ और नुआ का ओचक निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिको को नोटिस

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बुधवार को दो चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यस्थाओ का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि सीएचसी मुकंदगढ़ में दो कार्मिक अनुपस्थित मिले जिन्हें नोटिस जारी किया गया। लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद और लैब अटेंडेंट नरेंद्र बिना सूचना के अनुपस्थित मिले जिसको गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया। साथ ही एक स्टाफ ड्रेस में नही मिलने पर सीएमएचओ ने नाराजगी जताते हुए हमेशा ड्रेस कोड में रहने के लिए निर्देशित किया। सीएमएचओ ने अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं नही मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होनें विभागीय योजनाओं और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की आईईसी का समुचित प्रदर्शन नही मिलने, लाइट वायरिंग के अव्यवस्थित मिलने पर तीन दिवस में सही कर अवगत करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने अस्पताल में संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक पैकेज बुक कर लोगों को राहत पहुंचाने और अस्पताल की आय बढ़ाने के निर्देश दिए। अस्पताल के चारदीवारी नही होनी के कारण होने वाली परेशानियों के समाधान के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही। सीएचसी नुआ में सभी व्यस्थाए माकूल मिलने पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना और अधिक पैकेज बुक करने, आमजन को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।