Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दस हजार की रिश्वत लेते चौकी प्रभारी रंगे हाथों गिरफ्तार

सुलताना चौकी प्रभारी को

झुंझुनूं, जिले के सुलताना चौकी प्रभारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के अनुसार परिवादी विक्रम सिंह राजपूत निवासी क्यामसर गत 12 अप्रेल को जोहड़ में अपने साथियों के साथ ताश पत्ती खेल रहे थे। अचानक पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस जाप्ते के साथ आगये। भय से डरकर वो तो भागने में सफल हो गया। उसकी मोटरसाइकिल वही खड़ी रह गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल नम्बन आर जे 10 एसके 0192 व दो व्यक्तियों को उठाकर पुलिस चौकी प्रभारी मखनलाल यादव अपने साथ ले गये। थानेदार ने 25000 रुपये की मांग की। गाड़ी छोड़ने व मुकदमा नही बनाने की बात कही। पीड़ित ने अपने चाचा के लड़के विनोद सिंह व भ्रष्टाचार निरोधक झुंझुनूं को सूचना दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक सब्बीर खान ने मामले की सत्यता की जांच करवाई। जिसमे मामला सही पाया गया। जिसके चलते आज बुधवार को पुलिस ने अपना जाल बिछाया सुलताना चौकी प्रभारी मखनलाल को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते धरदबोचा। तथा रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई। इस टीम में पुलिस उप अधीक्षक के अलावा सुभाष, करतार सिंह, सुनील, कर्ण सिंह, विनोद शर्मा, जगदेव आदि शामिल थे।