Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

ढाणा की मिडिल स्कूल में चोरों ने तोड़े ताले

दो कमरों सहित चार अलमारियों को बनाया निशाना

अलमारियों में रखा था स्कूल का रिकॉर्ड

सिंघाना(नरेंद्र स्वामी) ढाणा गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने ऑफिस सहित दो कमरों के ताले तोड़कर ऑफिस में रखी चार अलमारियों को भी खोल कर चोरी की घटना हुई है। प्रधानाध्यापक कर्मवीर सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को स्कूल पारी समाप्त होने के बाद ऑफिस सहित सभी कमरों के ताले लगाकर चले गए थे। सुबह जब स्कूल में आए तो ऑफिस व पास के कमरे का ताला टूटा हुआ था, जब ऑफिस के अंदर गए तो ऑफिस में रखी चारों अलमारियों को भी खुली छोड़ रखी थी, अलमारियों में रखे रिकॉर्ड में भी उथल पुथल किया हुआ था। अन्य सामान को हाथ भी नहीं लगाया था चोरों ने उन्हीं अलमारियों को खोला जिसमें स्कूल का रिकॉर्ड रखा हुआ था। हो सकता है रिकॉर्ड के लिए ही चोरों ने यह हरकत की हो। अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के ताले तोड़ने की सूचना सिंघाना थाने में दी। एएसआई रामकिशन मय जाब्ते के मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। स्कूल में चोरी की घटना की सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठे हो गए। समाजसेवी विकास सैनी, प्रवेंद्र, रामअवतार जांगिड़, रामस्वरूप, बजरंग पूनिया व दलीप सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद था।