Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

धुलंडी का मेला देखने आए युवक की पीट-पीट कर हत्या

गुढ़ागौड़जी खरबासों की ढाणी में

गुढ़ागौड़जी, (संदीप चौधरी) खरबासों की ढाणी तन गुढा बावनी की यह है घटना तथा मृतक मुकेश मेघवाल पंजी का बास तन केड का रहने वाला था। मुकेश के साथ उसकी बहन और पत्नी मेला देखने के लिए आई थी। मेले में हुई चोरी की घटना को लेकर मारपीट हुई थी। ग्रामीणों की मानें तो पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की थी। मृतक मुकेश 30 वर्ष का बताया जा रहा है और परिजनों ने गुढ़ा गौड़जी थाने में मर्डर का मामला दर्ज कराया। गुढ़ा के राजकीय अस्पताल में देर रात्रि तक ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। गुढ़ा गोड़जी एसएचओ राजेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया की मर्तक के शव को गुढ़ा अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया है। मृतक के परिजन अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर जिद पर अड़े है कि अपराधियो की गिरफ्तारी होने से पहले शव को लेने से इनकार कर रहे हैं। धूलंडी के पर्व पर इस घटनाक्रम को लेकर लोगों में गुस्सा हैं। वही मामले की जानकारी लेने में गुढ़ा गौड़जी एसएचओ व उनकी टीम जुटे हुए हैं।