Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिला पुलिस अधीक्षक ने अंकिता व निकिता क्यामसरिया को किया सम्मानित

झुंझुनूं, जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज (IPS) ने जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झुंझुनूं में बुलाकर के सम्मानित किया। एसपी राजर्षि राज ने क्यामसरिया बहनों के द्वारा स्वच्छता अभियान को महाअभियान बनाने के उद्देश्य से किये गए उत्कृष्ट कार्यों के कारण दोनों बहनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और राजस्थान पुलिस द्वारा स्वच्छता अभियान में हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।