Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दो अलग-अलग ट्रकों से लगभग 45 लाख रुपए की शराब बरामद

शराब, ट्रक जब्त कर दोनों चालक गिरफ्तार

एक ट्रक में मिला 0.32 बोर का पिस्टल

झुंझुनू, आज आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें दो अलग-अलग ट्रकों से लगभग 45 लाख रुपए की शराब बरामद की गई। जिला आबकारी अधिकारी नूर मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि अल सुबह 4:45 पर अग्रसेन सर्किल बगड़ रोड पर आबकारी निरोधक दल के अधिकारी आनंद सिंह द्वारा नाकाबंदी की गई। जिसमें HR 69 a 1697 10 चक्का ट्रक को रोका गया। जिसमें से 338 पेटी विभिन्न प्रकार की शराब के ब्रांड की मिली। जिनका बाजार मूल्य 2416800 रूपये बताया जा रहा है। ट्रक चालक विनोद कुमार निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरे मामले में आबकारी निरोधक दल झुंझुनू उतर के अधिकारी अमीलाल ने बगड़ बाईपास तिराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी जिसमें 18 चक्का ट्रक HR 69 सी 6650 को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह नाकाबंदी तोड़कर भागा गया। उसको भी झुंझुनू अग्रसेन सर्किल पकड़ा गया। जिसके अंदर से 640 केसेस शराब की मिली जिनकी बाजार कीमत 2073600 रूपये बताई जा रही है। ट्रक चालक सत्यवान निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इनमें से एक ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें जीरो पॉइंट 32 बोर का पिस्टल भी बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में ड्राइवरों ने बताया है कि यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। आबकारी विभाग ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सूचित कर दिया गया है। वही आपको बता दे कि जिला आबकारी अधिकारी नूर मोहम्मद के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से शराब के मामलो में लगातार कार्रवाई देखने को मिल रही है।