Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दो कार्टून अवैध शराब बरामद

भगीना से काजड़ा जाने वाली सड़क पर

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार स्पेशल व लोकल एक्ट की कार्यवाही थानाधिकारी मदनलाल पु.नि पुलिस थाना पिलानी के निकट सुपरविजन मे आज शनिवार को सूचना मिली की भगीना से काजड़ा जाने वाली सड़क पर बजरंग लाल स्वामी की कोटड़ी के पास रामसिंह पुत्र चौखाराम जाति मेघवाल निवासी भोजा का बास सफेद प्लास्टिक के कटटे मे अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम थाने से रवाना होकर भगीना से काजड़ा जाने वाली सड़क पर बजरंग लाल स्वामी की कोटड़ी के पास पहुचा जहा पर पुलिस पार्टी को बावर्दी को देखकर शक्स रामसिंह कटटे को मौके पर छोडकर भागने मे सफल हो गया। कटटे में दो कार्टून अवैध शराब कुल 84 पव्वे मिले। जिनको जप्त किया जाकर मुकदमा दर्ज करवाया गया। आरोपी की तलाश जारी है।