Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दो दोस्तों को उतरा मौत के घाट

छत पर सो रहे थे दो दोस्त

कुल्हाड़ी का इस्तेमाल कर दिया वारदात को अंजाम

बुहाना, उपखंड के जैतपुर गांव में घर में छत पर सो रहे दो दोस्तों की बीती रात सोमवार को अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। प्रथम दृष्ट्या जानकारी में समाने आया है कि जैतपुर गांव में रहने वाले नरेश और दीपक दोनो दोस्त थे। जो रात को मकान की छत पर एक साथ सो रहे थे। उनकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। दोनों की उम्र लगभग बीस साल थी। दीपक का भाई कृष्णकुमार कुछ दिन पहले ही पडौसी गांव रामबास से बहू को भगा ले गया था। महिला के पीहर पक्ष जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस भी इसी नजरिये से मामले की जांच कर रही हैं। मौके पर एएसपी वीरेंद्र मीणा , बुहाना डीएसपी ज्ञानसिंह, बुहाना थाना सीआई देवेंद्र प्रतापसिंह, सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद कुमार, पचेरी थानाधिकारी गोपालसिंह ने मौका देखा