Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बिना स्वीकृति के नही छोड़े मुख्यालय

झुंझुनू, जिले में गर्मी के तापमान एवं लू-तापघात का प्रकोप एवं आगामी दिनों तक गर्मी की विषम परिस्थितियों एवं लोकसभा आम चुनाव- 2024 आदर्श आचार सहिता को देखते हुये जिला कलक्टर झुन्झुनू के निर्देशानुसार सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं नगर पालिका के अधिकारी/कार्मिकों के अवकाश एवं मुख्यालय परित्याग की अनुमति को अग्रिम आदेशों तक निरस्त किया गया है। समस्त अधिशाषी अधिकारी जिला झुन्झुनू को निर्देशित किया जाता है कि वे बिना जिला कलक्टर झुन्झुनू की पूर्व लिखित स्वीकृति के अवकाश पर नहीं रहे ओर न हीं मुख्यालय छोड़े। अगर कोई अधिकारी बिना स्वीकृति के अवकाश पर रहा या मुख्यालय पर नहीं मिला तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।