Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

डॉ प्रियंका रेड्डी के गुनाहगारों को पकड़ने की उठी मांग

एनएसयूआई द्वारा एवं झुंझुनू के पार्षद के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, गत 27 नवंबर को हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी जिसकी अधजली लाश वहां की पुलिस को दूसरे दिन मिली थी। इस मामले में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी पर लटकाने की मांग अब देशभर में उठने शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज झुंझुनू जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को दो ज्ञापन सौंपे गए। झुंझुनू नगर परिषद के पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला वार्ड नंबर 54 के नेतृत्व में युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। जिसमें बताया गया कि वर्तमान में बढ़ते हुए अपराधों के चलते आमजन में असुरक्षा का माहौल है। डॉ प्रियंका रेड्डी की सामूहिक बलात्कार कर निर्मम हत्या की गई थी उसके हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई है जिससे भय का यह माहौल खत्म हो सके। इसी मामले को लेकर एनएसयूआई के तत्वावधान में विकास चौधरी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोरारका कॉलेज झुंझुनू के नेतृत्व में युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर प्रियंका रेड्डी के साथ हुई दुखदाई घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर फांसी की मांग की गई है। जिला कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया कि केंद्र और राज्य सरकार इस विषय पर कड़े से कड़ा कानून बनाए जिससे इस प्रकार के अपराधों पर रोकथाम लग सके।