Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पहले गरीब हटता था, आज गरीबी हट रही है – ढूकिया

झुन्झुनूं, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को उपखण्ड नवलगढ़ के ग्राम पंचायत तोगडा कलां में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता निशा देवी सरपंच ने की। ढूकिया ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी का जीवन जीया है। इसलिए उन्हें गरीब के दर्द का पता है। गरीब व्यक्ति की गरीबी दूर करने के लिए फ्लैगशिप योजनाएं संचालित की जा रही हैं। गरीब के हक का लाभ सीधे खाते में घर तक पहुंचाना इस सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पहले गरीब हटता था, आज गरीबी हट रही है। ढूकिया ने आगे अपने उद्बोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनायें आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, दुर्घटना बीमा योजना, श्रमिक योजना, किसान सम्मान निधि आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, तहसीलदार दीपचन्द सैनी, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद व्यास सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद थे।