Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

इमरजेंसी ड्यूटी में जा रहे डॉक्टर के साथ एएसआई ने की मारपीट, एएसआई को किया निलंबित

झुंझुनू शहर के रोड नंबर 2 चौराहे पर बीती रात रविवार की है घटना

झुंझुनू, जिला मुख्यालय के सबसे बड़े अस्पताल के सर्जन डॉक्टर रामस्वरूप पायल के साथ कल रात रविवार को कोतवाली थाने के एएसआई सत्य प्रकाश द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है । डॉक्टर रामस्वरूप पायल ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अस्पताल में इमरजेंसी सेवा में पेशेंट को देखने के लिए जा रहा था। तभी रोड नंबर 2 के चौराहे पर मेरी गाड़ी से एक बाइक आकर टकराई मैंने बाइक सवार के पास जाकर उसको चेक किया और पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया । उसके बाद एक गाड़ी में तीन पुलिसकर्मी एवं एक सादी वर्दी में एक व्यक्ति आया उसने मेरे पूछा कि कौन हो। तो मैंने बताया कि मैं बीडीके अस्पताल में डॉक्टर हूं इतना सुनते ही उसने मेरे साथ हाथापाई करते हुए मारपीट शुरू कर दी ।और मेरे को गाड़ी में डालने लगा तो वहां पर उपस्थित भीड़ ने मुझे छुडाया वह शराब के नशे में था । मैंने तुरंत पीएमओ व अन्य डॉक्टर्स को इसकी सूचना दी । हमने एफ आई आर दर्ज करवाई और उसका और मेरा मेडिकल जांच करवाने की मांग की । पूरी रात डॉक्टर वहां पर डटे रहे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । वही आज बीडीके अस्पताल में लगभग 1 घंटे तक डॉक्टर ने पेशेंट नहीं देखें । उसके बाद जिला कलेक्टर यू डी खान को उन्होंने ज्ञापन सौंपा। इस पर जिला कलेक्टर खान ने कहा कि डॉक्टर के द्वारा ज्ञापन दिया गया है इसके संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात की जाएगी और जांच करवाई जाएगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को डॉक्टर के साथ एएसआई सत्य प्रकाश के द्वारा की गई । मारपीट के मामले में आज हमने जिला कलेक्टर एवं एसपी साहब को ज्ञापन सौंपा है और सख्त कार्रवाई की मांग की है ।वहीं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने आज सोमवार को कार्रवाई करते हुए एएसआई सत्य प्रकाश को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं पूरे मामले की जांच सीओ ग्रामीण को सौंपी है। जिला पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इसकी जांच सामने आने पर ही तय हो सकेगा कि किसकी गलती है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।