Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू नगर परिषद ने चिन्हित किए अतिक्रमण, जल्द शुरू होगा अभियान

Jhunjhunu municipality to remove encroachments from major city roads

झुंझुनूं में कई प्रमुख स्थानों से जल्द हटेगा अतिक्रमण

झुंझुनूं नगर परिषद झुंझुनूं ने शहर की प्रमुख सड़कों और बाजार क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटाने की तैयारी तेज कर दी है। परिषद जल्द ही अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुरू करने जा रही है।


इन स्थानों से हटेगा अतिक्रमण

परिषद के अनुसार, इन प्रमुख स्थलों पर कार्रवाई होगी—

  • हवाई पट्टी सर्किल
  • रेलवे स्टेशन
  • पिरुसिंह सर्किल
  • रोड नं. 1, 2 और 3
  • कबाड़ी मार्केट बाकरा रोड
  • गुढ़ा रोड
  • नया बस स्टैंड
  • पिपली चौक
  • मंडावा मोड़
  • नेहरू मार्केट
  • पुरानी सब्जी मंडी
  • रोडवेज बस डिपो
    सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कार्रवाई की जाएगी।

परिषद आयुक्त बोले—अतिक्रमण से बढ़ता है हादसों का खतरा

नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बौचल्या ने बताया कि
कई स्थानों पर ठेला, रेहड़ी, खोखे और दुकानों का सामान सड़क पर फैल जाने से आवागमन बाधित हो रहा है।
इससे

  • पैदल यात्रियों को परेशानी,
  • वाहनों की आवाजाही में बाधा,
  • और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

टीम ने किया सर्वे, अतिक्रमण हटाने की चेतावनी

2 दिसंबर को राजस्व अधिकारी अंगीश कुमावत के नेतृत्व में
अली हसन और अन्य सफाई निरीक्षकों ने अतिक्रमित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर चिन्हांकन किया।

अतिक्रमणकर्ताओं को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की समझाइश भी दी गई।


नहीं हटाया तो सामान जब्त और मुकदमे दर्ज

आयुक्त बौचल्या ने स्पष्ट किया कि—

  • यदि अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया,
  • तो नगर परिषद अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाएगी,
  • सामान जब्त किया जाएगा,
  • और सार्वजनिक मार्ग में बाधाजन-अनुत्रास पैदा करने पर
    संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

जल्द शुरू होगा अभियान

सूत्रों के अनुसार अतिक्रमण हटाने का अभियान
अगले कुछ दिनों में शुरू होने की संभावना है।
परिषद का लक्ष्य है कि शहर को
सुचारू, सुरक्षित और स्वच्छ यातायात व्यवस्था प्रदान की जाए।