Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

फायरिंग प्रकरण के दो और आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू पुलिस की बड़ी कामयाबी

मठ स्टैंड शराब ठेका एवं गांव बाकरा व राणासर गांव में 7 मई को की गई फायरिंग के मामले में

झुंझुनू, जिले के मठ स्टैंड शराब ठेका एवं गांव बाकरा व राणासर गांव में 7 मई को की गई फायरिंग के मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि जिले के इन तीनों स्थानों पर 7 मई को हुई फायरिंग के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने चुनौती के रूप में लेते हुए तुरंत प्रभाव से एक टीम का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमें सिटी सीओ लोकेंद्र दादवाल, ग्रामीण सीओ नीलकमल, कोतवाल गोपाल सिंह ढाका, थानाधिकारी सदर भंवरलाल, थानाधिकारी बगड़ इंद्रप्रकाश, थानाधिकारी मुकुंदगढ़, जिला स्पेशल टीम एवं साइबर सेल की टीमों को अविलंब गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों ने घटनास्थल व रास्तों के सीसीटीवी फुटेज तकनीकी तंत्र एवं सूचनाओं का संकलन कर इस घटना के आरोपी गण डेनिस उर्फ नरेश, कार्तिक आबूसर, राहुल उर्फ नागौरी, सुनील कुमार व अन्य को घटना के समय ही चिन्हित कर लिया गया था। घटना के बाद इनकी उपस्थिति के संबंध में विभिन्न स्थानों से सूचनाएं इकट्ठी कर घटना के मात्र 3 दिन में ही ट्रेस कर छह अलग-अलग टीमों द्वारा थाना इलाका बिसाऊ, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, गुढ़ा, पिलानी, सदर थाना, लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर में अलग अलग से दबिशे दी गई। उक्त आरोपियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लेकर टीमों द्वारा आरोपी राउंडअप किए गए। जिनमें डेनिस उर्फ नरेश, कार्तिक आबूसर, राहुल उर्फ नागौरी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चूका है तथा सुनील कुमार का 13 मई तक पी सी रिमांड चल रहा है। वही एक बालक को निरुद्ध किया जाकर बाल सम्प्रेषण में दाखिला करवाया गया है। इसी क्रम में कल सोमवार को गठित टीमों द्वारा अभियुक्तों की संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। जिसके फलस्वरुप सचिन पुत्र राजपाल निवासी तिलोका का बास व बापर्दा कपिल कुमार पुत्र धर्मपाल गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी बगड़ इंद्र प्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।