Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वीर भगत सिंह चौक पर किया ध्वजारोहण

चिड़ावा, आज आजादी के अमृत महोत्सव पर 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर वीर भगत सिंह चौक.( चिड़ावा बाईपास) मंड्रेला पर ध्वजारोहण प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि एयर फ़ोर्स से सेवानिवृत हरीसिंह धतरवाल व तेजाणा बालाजी मंदिर के महंत मोहन नाथ महाराज के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। क्रन्तिकारी वीर भगत सिंह ग्रुप के सचालक विकास मेघवाल ने बताया की एयर फ़ोर्स से सेवानिवृत हरीसिंह धतरवाल का महंत मोहन नाथ, शमशेर, देवीलाल व संदीप कुमार बोला के द्वारा शॉल व माला पहना कर सम्मान किया गया। इससे पूर्व वीर भगत सिंह की प्रतिभा को माला पहना कर व शहीदो के नाम पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।