Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घडावा शराब ठेके पर डकैती का आरोपी गिरफ्तार

पिलानी पुलिस की बड़ी कामयाबी

झुंझुनू, जिले के पिलानी पुलिस को घडावा शराब ठेके पर डकैती के आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा के दिशा निर्देश व वृताधिकारी चिड़ावा सुरेश शर्मा के निकट सुपर सुपर विजन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज पिलानी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घडावा ठेके पर हुई डकैती के आरोपी को घटना में प्रयुक्त बोलोरो सहित गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि 19 मई को रात्रि में आरोपी सुनील तथा उसके साथी रंजिश के चलते 3 गाड़ियों में रात्रि को सवार होकर आए तथा घडावा शराब ठेके को पिकअप की टक्कर मारकर दीवार को तोड़ दी और उसमें शराब की पेटियां लूटकर ले गए। जिस पर आज थानाधिकारी पिलानी मदन लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना में लिप्त मुलजिम सुनील कुमार को पिलानी इलाके से बोलेरो सहित गिरफ्तार किया। सुनील कुमार द्वारा यह बोलेरो ठेका लूट में प्रयुक्त की थी। अन्य मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।