Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घर के सामने से कैम्पर गाड़ी चोरी

एसबीआई बैंक के पास

खेतड़ी नगर, थाने में एक व्यक्ति ने मकान के सामने से बुलोरो कैम्पर गाड़ी चोरी होने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माकडो हाल खेतड़ी नगर निवासी जगवीर जाट ने रिपोर्ट दी की एसबीआई बैंक के पास डी 64 सैकेंड ए नंबर उपर का क्वार्टर जिसके सामने दो दिन से उसके बहनोई विजयसिंह की बोलेरो कैम्पर खड़ी हुई थी। सोमवार देर रात करीब पौने दो बजे गाड़ी के स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुन कर बाहर आकर देखा तो गाड़ी सेंटर मार्केट की तरफ जाती हुई नजर आई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गाड़ी चोरी का मामला दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी।