Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

गुढ़ा गौड़जी पुलिस ने की अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

49 पव्वे देशी मदिरा बरामद

गुढ़ा गौड़जी [ संदीप चौधरी ] गुढ़ा गौड़जी पुलिस को सूचना मिली कि महला की ढाणी तन टीटनवाड के नजदीक पाड़ा स्टैंड पर अवैध शराब बेची जा रही है। तब बीती श्याम 7:35 pm बजे गुढ़ा गौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि महला की ढाणी टीटनवाड नजदीक पाड़ा स्टैंड पर एक खोखा के सामने गजेंद्रसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह जाति राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी गोठड़ा थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनू एक सफेद प्लास्टिक कट्टे में देसी शराब के पव्वे बेच रहा है। कटे में कुल 49 पव्वे देशी मदिरा सादा शराब के भरे हुए मिले। सभी पवे एक ही मारका के हैं सभी पव्वो पर देशी मदिरा और सादा 40 यू. पी. 180 एम एल का लेबल लगा हुआ था और सभी पवो पर लाल रंग के ढक्कन लगे हुए थे। साथ ही गजेंद्रसिंह के पास देशी मदिरा बेचने का कोई लाइसेंस भी नहीं था। अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी इस पर गुढ़ा गौड़जी पुलिस ने शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।