Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

गुढ़ा गौड़जी पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी हरदयाल सिंह यादव के नेतृत्व में

गुढ़ा गौड़जी [संदीप चौधरी ] गुढ़ा गौड़जी थाने में जयप्रकाश पुत्र फतेहचंद महला जाति जाट निवासी बढ़ की ढाणी तन बावनी ने अपने ट्रैक्टर चोरी होने की रिपोर्ट गुढ़ा गोड़जी थाने में दर्ज कराई थी। जयप्रकाश पुत्र फतेह चंद महला ने रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 3 अगस्त को शाम करीब 7:30 बजे के लगभग मेरे ट्रेक्टर आर जे 18 आर बी 8399 जो चालक अनिल पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट निवासी भूकाना ने मेरे को बोला कि मैं ट्रैक्टर बड़ा गांव खाली करके आ रहा हूं इसके बाद करीब रात्रि 10:00 बजे मेरे ट्रैक्टर की तलाश करता रहा। ड्राइवर का मोबाइल बंद आ रहा था तभी ट्रैक्टर मालिक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी आपका ट्रैक्टर आरजे 18 आर बी 8399 जो बड़ागांव एसआर पेट्रोल पंप के पास देखा गया था। फिर मैं 4 अगस्त को बड़ा गांव में जाकर एसआर पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गुढ़ा गोड़जी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीएस गौरव यादव के निर्देशानुसार गुढ़ा गौड़जी थाना प्रभारी हरदयाल सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई टीम में जांच अधिकारी सतवीर सिंह मय स्टाफ द्वारा आरोपी की जांच पड़ताल कर आरोपी नवीन निवासी बड़ाऊ को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ अभी जारी है।