Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उदयपुरवाटी पुलिस के तीन कांस्टेबल बने हेड कांस्टेबल

Three Udaypurwati police constables promoted to head constable rank

राजेश, रोहिताश और हरि सिंह को मिली हेड कांस्टेबल पदोन्नति

उदयपुरवाटी। पुलिस थाने के वर्ष 2021-22 के कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल में पदोन्नत किया गया है। थानाधिकारी रामपाल मीणा ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में थाने के तीन कांस्टेबलों—राजेश कुमार किरोड़ीवाल, रोहिताश सैनी और हरि सिंह को हेड कांस्टेबल पद दिया गया।

जनता ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
क्षेत्र के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फोन के माध्यम से तीनों को बधाई दे रहे हैं। लोगों ने उनकी मेहनत और सेवा भावना की सराहना की।

पदोन्नति पर खुशी और आभार
हेड कांस्टेबल बने राजेश किरोड़ीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पद उन्हें और अधिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करेगा।

थाने की सराहना
थानाधिकारी रामपाल मीणा ने भी कांस्टेबलों की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की और कहा कि पदोन्नति से थाने में कार्य करने वाले कर्मचारियों में उत्साह बढ़ेगा।