Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

विवाहिता की हत्या मामले में पीहर पक्ष ने कलेक्टर व एसपी से लगाई गुहार

खेतड़ी के त्योंदा गांव की

झुंझुनू, जिले के खेतड़ी में ग्राम त्योंदा में गत दिनों विवाहिता की हुई हत्या के मामले को लेकर पीहर पक्ष ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा एवं जिला कलक्टर यू डी खान को ज्ञापन देकर हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं इस हत्या की नए सिरे से जांच करने की मांग की है। विवाहिता के चाचा वीरेंद्र ने बताया कि पीहर पक्ष को ससुराल वालों ने विवाहिता प्रिया के फांसी खाने की सूचना दी, मौके पर गए तो लड़की का गला घोंटा हुआ था। शरीर पर जगह जगह नाखून लगने के निशान लगे हुए थे। उसी समय पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई, परंतु हत्या में शामिल सभी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की गई। इसी को लेकर आज हम झुंझुनूं एसपी को अवगत करवाकर मामले को संज्ञान में लेने तथा पूरे मामले की नए सिरे से जांच कर हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आए है।