Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

ज्वैलर जतिन सोनी का शव कुछ समय पश्चात पहुंचने की संभावना

15 सितम्बर को न्यू प्रकाश ज्वैलर्स में हुई थी डकैती

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर 15 सितंबर को गोली लगने से गंभीर घायल हुए ज्वेलर जतिन सोनी की इलाज के दौरान कल बुधवार को मौत हो गई थी उनका शव आज दोपहर अभी कुछ समय बाद पहुंचने की संभावना है। व्यापारी वर्ग में इसको लेकर आक्रोश देखा जा रहा है वही ज्वैलर्स की दुकानों के साथ शहर का नेहरू मार्केट भी आज बंद है। जानकारी के अनुसार 15 सितम्बर को न्यू प्रकाश ज्वैलर्स में डकैती हुयी और ज्वैलर जतिन सोनी गोली मार दी गयी थी। गोली लगने से गंभीर घायल हुए जतिन को जयपुर रैफर कर दिया गया था जहां उसकी कल इलाज के दौरान मौत हो गयी। जतिन को गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल से मंगलवार रात्रि को ही एसएमएस के न्यू सर्जिकल आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। जतिन का लीवर व किडनी ने काम करना बंद कर दिया था व घटना वाले दिन से ही है वेंटीलेटर पर रखा गया था। गौरतलब है कि पिछले 15 सितम्बर को 4 लोगों ने योगेश चारणवासी जो कि झुंझुनूं जिले का बदमाश है के साथ न्यू प्रकाश ज्वैलर्स में ज्वेलरी की लूट कर ज्वैलर को गोली मार फरार हो गये थे। पुलिस ने इस मामले में गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी तक घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी योगेश चारणवासी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसको लेकर लोगो में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है।