Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जिले का टॉप 10 मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी गिरफ्तार

झुंझुनू जिले के एक बड़े राजनेता का पुत्र भी था इसकी राडार पर

झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें उन्होंने जिले के टॉप 10 लिस्ट में शुमार मोस्ट वांटेड 5000 रु के इनामी बदमाश योगेश उर्फ योगी नायक को मय हथियार के गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी सरे आम लोगों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने, राजमार्गों पर फायरिंग कर लूटपाट करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना तथा जिले के थाना सूरजगढ़ के कई व्यक्तियों सहित झुंझुनू जिले का एक बड़े राजनेता का पुत्र भी इसकी राडार पर था। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के आदेशानुसार एवं वृताधिकारी चिड़ावा रघुवीर प्रसाद के निर्देशन में सूरजगढ़ थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह की टीम ने आज इस इनामी बदमाश को रेलवे स्टेशन लोहारू से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि योगेश उर्फ योगी के साथी दीपक उर्फ दीपू उर्फ़ संदीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपी गणों की लगातार बढ़ रही अपराधी क्रियाविधि के चलते इनको टॉप टेन अपराधियों में शामिल किया गया था। वही हम आपको बता दें कि झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के नेतृत्व में संभवतः सर्वाधिक 20 जिला टॉप टेन अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाला जिला बन चुका है।