Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

कारीगर को गूमटी से धक्का मारकर नीचे गिराकर मारने का मामला दर्ज

शीशराम निवासी नूनी अव्वल नारनोल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] थाने में एक जने के खिलाफ गुमटी से धक्का माकर मारने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया कि शीशराम निवासी नूनी अव्वल नारनोल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है मेरा साला ओम प्रकाश वार्ड नंबर 4 के बनवारी लाल सैनी के मकान की तीसरी मन्जिल की गुमटी पर कारीगरी कर रहा था। उसी दौरान बनवारीलाल काम देखने के लिए गुमटी पर आया गुमटी पर ओमप्रकाश ने बनवारीलाल से दो महीने के कारीगिरी के रुपए मांगे। उस पर दोनों में कहासुनी हो गई। तब बनवारी लाल ने धक्का मार दिया।घायल अवस्था में सिंघाना अस्पताल लेकर आए, जहां से झुंझुनू रेफर किया गया। लेकिन बनवारी लाल ने सीधा जयपूर लेकर गया जब रास्ते में फोन पर उसको बराला अस्पताल में दिखाने के लिए कहा तो उसने उसमें ना दिखा कर सीधा एसएमएस अस्पताल में लेकर गया। वहां पर हम पहुंचे तो बनवारी लाल ने बताया कि ओमप्रकाश की मौत हो गई है बल्कि बनवारी लाल ने जानबूझकर इलाज में देरी की है। पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।