खेतड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो वांछित आरोपी गिरफ्तार
खेतड़ी (झुंझुनूं)। पुलिस थाना खेतड़ी ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित आरोपी विजेंद्र उर्फ बिल्लू और राजेंद्र उर्फ मोनू उर्फ बच्चिया को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन और वृत अधिकारी जुल्फिकार अली (आरपीएस) के सुपरविजन में थानाधिकारी कैलाशचंद (उनि) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।
मामला खेत में नुकसान और अपहरण की धमकी का
परिवादी ने खेतड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपी मोनू उर्फ बच्चिया और उसके साथियों ने उसके खेत में नुकसान किया तथा परिवार की बेटियों के अपहरण की धमकी दी।
उसी रात आरोपी बोलेरो गाड़ी (ब्लैक शीशे और पुलिस सायरन लगी) में घर के सामने आए और दरवाजा खटखटाकर मां और बेटी का अपहरण करने का प्रयास किया। परिवादी की मां ने साहस दिखाते हुए किसी तरह बेटी को छुड़ाया।
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज द्वारा चलाए गए वांछित अपराधी पकड़ो अभियान के तहत खेतड़ी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
विजेंद्र उर्फ बिल्लू, पुत्र हवासिंह, जाति गुर्जर, उम्र 32 वर्ष, निवासी रवां, थाना खेतड़ी, जिला झुंझुनूं।
राजेंद्र उर्फ मोनू उर्फ बच्चिया, पुत्र महिपाल, जाति गुर्जर, उम्र 20 वर्ष, निवासी रवां, थाना खेतड़ी, जिला झुंझुनूं।
आगे की जांच जारी
थानाधिकारी कैलाशचंद ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस अन्य सहयोगियों की भी तलाश कर रही है ताकि पूरे गिरोह का खुलासा किया जा सके।