Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हैड कांस्टेबल को गार्ड ऑफ़ ओर्नर के साथ दी अंतिम विदाई

पिलानी, पिलानी के झेरली गांव के जय सिंह पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर लाल मीणा वीरगति को प्राप्त हो गए। कल देर रात उनका पार्थिव देह उनके पेत्रक गांव झेरली पहुँचा जय सिंह रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स में हेड कांस्टेबल के पद पर थे। उन्होंने सन,2000 में कांस्टेबल पद पर ज्वाइन किया था । वे अपने बच्चों के साथ दिल्ली के दया बस्ती में रहते थे। जय सिंह पांच भाई दो बहनों में सबसे छोटे थे इनके दो बेटे हैं। 19 वर्षीय बड़ा बेटा सूरज और 15 वर्षीय छोटा बेटा मोहित है। इनकी धर्मपत्नी सरोज देवी गृहणी है। इनकी शादी सन,2002 में हुई थीं।फिलहाल परिवार सहित दिल्ली में ही रहते थे एक फरवरी को ड्यूटी के दौरान साइलेंट हार्ट अटैक आ जाने से जय सिंह का निधन हो गया। आज सुबह उनको गार्ड ऑफ़ ओर्नर के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान गाँव में गमगीन माहौल था। बड़ी संख्या में उन्हें अंतिम विदाई देने पिलानी व आसपास के लोग उनके पैतृक गाँव झेरली पहुँचे।